देवभूमि में महिलाओं से अमानवीय व्यवहार की घटनाएं कर रही शर्मसार, बढ़ रही रेप की वारदातें

Wednesday, Jun 27, 2018 - 03:08 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): देवभूमि कुल्लू में महिलाओं से अमानवीय व्यवहार की घटनाएं शर्मसार कर रही हैं। रेप व गैंगरेप की बढ़ती वारदातों से लोग बहू-बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो उठे हैं। कुल्लू की शांत वादियां संगीन जुर्मों से अशांत होने लगी हैं। ताजा प्रकरण के तहत 2 लड़कियों से हुई गैंगरेप की वारदात ने फिर से महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। कुल्लू-मनाली में कुछ दिन पहले मंडी जिला के एक युवक ने जापान की युवती से रेप किया था। करीब 2 वर्ष पूर्व मनाली में ही एक विदेशी युवती के साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। शिमला में गुड़िया कांड के बाद कुल्लू के भुंतर क्षेत्र में भी नाबालिग लड़की को एक प्रवासी युवक ने हवस का शिकार बनाने के बाद उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। पर्यटन स्थल ऐसी जगहें होती हैं, जहां विभिन्न हिस्सों से लोग आते हैं, ऐसे में पुलिस को हर बिंदु पर संजीदा रहना होगा। 


दूसरे प्रांतों के लोगों की अधिक संलिप्तता
अधितकर सनसनीखेज वारदातों में यह भी देखा गया है कि दूसरे प्रांतों की इनमें अधिक संलिप्तता पाई गई है। हालांकि कई घटनाओं में स्थानीय लोग भी संलिप्त पाए गए और कइयों में प्रदेश के दूसरे जिलों और अन्य प्रांतों के लोग धरे गए। लोगों का कहना है कि ऐसे में पर्यटन के लिए विख्यात जगहों पर सुरक्षा की दृष्टि से कुछ अलग करने की जरूरत रहती है।
 

Ekta