चैत्र माह के नवरात्रों में फूलों और बिजली की लड़ियों से निखरेगा शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर

Sunday, Apr 04, 2021 - 10:52 AM (IST)

ज्वालामुखी (स.ह.) : विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में 13 अप्रैल से शुरू हो रहे चैत्र माह के नवरात्रों के चलते प्रशासन ने बेहतर प्रबंध करने के लिए कवायद शुरू कर दी है। 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चलने वाले चैत्र माह के नवरात्रों में श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। सरकार व प्रशासन द्वारा जारी किए जाने वाले एस.ओ.पी. के तहत ही श्रद्धालुओं को सुविधा पूर्वक दर्शन करवाए जाएंगे। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को ना केवल अपना पंजीकरण करवाना पड़ेगा बल्कि उनके थर्मल स्कैनर भी होगी। श्रद्धालुओं को पंक्ति वध तरीके से सोशल डिस्टेंस में मंदिर तक पहुंचाया जाएगा। यात्रियों को मंदिर में जाने से पहले मास्क पहनना जरूरी है। मंदिर न्यास ज्वालामुखी ने यात्रियों को जागरूक करने के लिए उनको योजनाबद्ध तरीके से दर्शन करवाने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती नवरात्रों के दौरान की जा रही है। पुलिस प्रशासन, नगर परिषद ज्वालामुखी और विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नवरात्रों में पेयजल की आपूर्ति दिन में 2 बार होगी, इसके लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों ने अपनी सहमति प्रदान की है। एस.डी.एम. ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि मां के दरबार को सुंदर फू लों और जगमगाती बिजली की लडिय़ों से सजाया जाएगा। नवरात्रों के दौरान लंगर बंद रहेंगे और शहर में भी कहीं पर भी लंगर नहीं लगाए जा सकेंगे।
 

Content Writer

prashant sharma