शक्ति स्क्वाड ने उठाया महिलाओं की रक्षा का जिम्मा, ईव टीजिंग करने वालों पर कसी नकेल

Saturday, Oct 26, 2019 - 10:48 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गठित की गई शक्ति स्क्वाड ने कुल्लू व मनाली शहर में गत 2 महीनों में महिला सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाए हैं। इसमें गवर्नमेंट कॉलेज, सीनियर सेकेंडरी स्कूल, आईटीआई, गर्ल्स स्कूल्स इत्यादि में तकरीबन 5370 गर्ल्स को विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी व उनसे बचाव के तरीके जैसे साइबर क्राइम सोशल मीडिया फेसबुक व्हाट्सएप टि्वटर इत्यादि पर फेक आईडी द्वारा अपराध, सेक्सुअल ऑफेंसेस, ड्रग्स अवेयरनेस, अवयस्क उम्र में लड़के लड़की का घर से भाग जाना और उसमें कानून की जटिलताओं के बारे में बताना शामिल है।

दोनों शहरों के व्यस्ततम क्षेत्रों का शक्ति स्क्वाड द्वारा दौरा करना और इव टीजिंग करने वाले व शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस एक्ट व सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 23 कलंदरा बनाए गए जिनमें 18 लोगों को महिलाओं के विरुद्ध अपराध के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया व अन्य अधिनियम में तकरीबन 400 चालान किए गए। इसके इलावा शक्ति स्क्वाड हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही हेल्पलाइन जैसे गुड़िया हेल्पलाइन, शक्ति बटन, सीएम हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दे रही है।

Edited By

Simpy Khanna