व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत

Monday, Apr 19, 2021 - 04:28 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): तलाई थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति का शव उसके कमरे में संदिग्ध अवस्था मिला है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मृतक की पहचान राजेश ठाकुर (40) निवासी गांव घोड़ी धबीरी जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक राजेश अपनी पत्नी के साथ तलाई में किराए के मकान में रहता था और ढोल बजाने का काम करता था। गत दिवस राजेश बाथरूम में नहा कर अपने कमरे में चला गया था जबकि उसकी पत्नी रसोई में खाना बना रही थी। थोड़ी देर बाद जब वह अपने पति के कमरे में गई तो अंदर से कुंडी लगी हुई थी।

उसने कमरे का दरवाजा खटखटाया परंतु उसके पति ने कोई जवाब नहीं दिया। उसने कमरे की खिड़की से देखा तो उसका पति कमरे में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। उसने इसके बारे में अपने मकान मालिक को बताया। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी दरवाजा खटखटाया परंतु कोई जवाब नहीं मिला जिस पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दरवाजे को जोर से धक्का दिया और कुंडी खुल गई। कमरे में अचेत अवस्था में पड़े राजेश को चैक किया गया तो वह मृत पाया गया। राजेश की पत्नी के अनुसार उसका पति 1-2 दिन से बीमार था। डी.एस.पी. घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Content Writer

Kuldeep