Bilaspur: सड़क पर जा रहे व्यक्ति से 12 बोतल अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 06:01 PM (IST)

शाहतलाई (हिमल): पुलिस थाना तलाई की टीम ने बड़गांव सड़क पर एक व्यक्ति से 12 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना तलाई की टीम शनिवार रात्रि गश्त पर थी। रात करीब सवा 10 बजे पुलिस टीम बड़गांव से बरठीं की तरफ आ रही थी। इसी बीच एक पैदल व्यक्ति बरठीं से बड़गांव की ओर जा रहा था तथा उसने दाहिने कंधे पर एक सफेद रंग का प्लास्टिक का बोरा उठा रखा था।

पुलिस की गाड़ी देखकर उक्त व्यक्ति बोरे को सड़क पर रखकर खड़ा हो गया। पुलिस ने शक के आधार पर बोरे की तलाशी ली तो उसके अन्दर 12 बोतलें देसी शराब मार्का वीआरवी संतरा पाई गई। पुलिस ने एचपी एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News