''2.25 करोड़ से बनेगी शाहपुर पेयजल योजना''

Tuesday, Sep 11, 2018 - 01:03 PM (IST)

धर्मशाला : शाहपुर पंचायत के लिए 2.25 करोड़ रुपए से बनने वाली पेयजल योजना को नाबार्ड से स्वीकृति मिल गई है। इसका कार्य शीघ्र आरंभ करने के आदेश सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त करेरी-सल्ली सड़क के बचे हुए 700 मीटर के निर्माण कार्य में वन विभाग से क्लीयरैंस प्राप्त हो गई है और इसका शेष कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

यह जानकारी शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री सरवीण चौधरी ने सोमवार को शाहपुर में लोगों की समस्याओं को सुनने के उपरांत दी। इस दौरान शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं को शहरी विकास मंत्री के समक्ष रखा। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राकेश मनु, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन, आई.पी.एच. के अधिशासी अभियंता राजीव महाजन, तहसीलदार परमानंद, नायब तहसीलदार दरीणी राजेंद्र कुमार, एस.डी.ओ. सुशील धीमान व राकेश चौहान सहित अन्य अधिकारी तथा लोग उपस्थित रहे।
 

kirti