ऐतिहासिक होली मोहल्ला मेले पर कोरोना का साया

Sunday, Mar 28, 2021 - 06:20 PM (IST)

पांवटा साहिब : खतरनाक कोरोना वायरस ने ऐतिहासिक त्योहारों की रौनक को फीका कर दिया है। पांवटा साहिब के ऐतिहासिक होली मोहल्ला मेले पर भी कोरोना ने ग्रहण लगा दिया है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में ऐतिहासिक होली मोहल्ला मेले बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता था। यह ना केवल हिमाचल बल्कि पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और यूपी राज्यों के श्रद्धालु और पर्यटक मेले के साथ-साथ ऐतिहासिक गुरुद्वारे में शीश झुकाने के लिए पहुंचते थे। इस बार खतरनाक वायरस ने सारी रौनक पर ग्रहण लगा दिया है। कोरोना के खतरे ने पांवटा बाजार की चहल-पहल को बंद कर दिया है। इस बार खरीदारी के लिए बाजारों में लोग भी कम नजर आ रहे हैं जिसके चलते व्यापारियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। वीडियो बाजार खाली, व्यापारियों की हालत खराब पांवटा साहिब के नगर परिषद मैदान में 7 दिनों तक मेले का आयोजन किया जाता था जिसमें अन्य राज्यों के कई व्यापारियों की खूब कमाई होती थी। व्यापारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण ऐतिहासिक होली मेले में ग्रहण लग गया है। व्यापारियों ने कहा कि हर साल 50 हजार का मुनाफा होली मेले में किया जाता था, लेकिन इस बार 10 हजार का आंकड़ा पार करना भी मुश्किल हो गया है। वायरस के कारण प्रदेश सरकार ने भी सख्ती बढ़ा दी है। गौरतलब है कि हर साल होली के दिन लाखों लोग मेले के लिए पांवटा पहुंचते थे लेकिन इस बार कोरोना ने त्योहारों पर विराम लगा दिया है। 
 

Content Writer

prashant sharma