फोरलेन सुरंग पर छाया संकट, दूसरे छोर के खुलने पर खड़े हुए सवाल

Friday, Nov 01, 2019 - 11:02 AM (IST)

सोलन (ब्यूरो): कंडाघाट के समीप फोरलेन की निर्माणाधीन सुरंग पर संकट छा गया है। यह सुरंग दूसरे किनारे पर खुलेगी भी या नहीं इसको लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। क्वारग रोड़ के पास से 460 मीटर सुरंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अभी तक 130 मीटर सुरंग का निर्माण भी पूरा हो चुका है। सुरंग के डिजाइन के अनुसार 460 मीटर के बाद जिस जगह पर सुरंग का दूसरा किनारा खुलेगा वहां पर भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ है। यह भूमि किसी बिल्डर की है। जबकि एन.एच.आई.ए. का दावा है कि जिस जगह पर सुरंग का दूसरा किनारा खुलना है वहां पर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। यही नहीं इसकी निशानदेही भी की गई है। 

सूत्रों की माने तो यदि 460 मीटर के बाद दूसरे किनारे पर असल में भूमि का अधिग्रहण नहीं हुआ होगा तो ऐसी स्थिति में 100 मीटर और सुरंग का निर्माण करना होगा। यह तभी संभव है जब कंपनी को एन.एच.ए.आई. की ओर से लिखित में कोई मंजूरी आएगी क्योंकि इससे सुरंग की लागत भी बढ़ेगी। सूत्रों यह भी कहना है कि हो सकता है कि जिस जगह पर भूमि का अधिग्रहण किया गया होगा सुरंग के डिजाइन में वहां पर सुरंग का दूसरा किनारा नहीं खुल रहा होगा। एरिफ कंपनी द्वारा यूरोपियन नाटम मैथड से इस सुरंग का निर्माण किया जा रहा है।

 

Ekta