पाहनाला में शाड़ी मेला धूमधाम के साथ हुआ संपन्न

Friday, Jul 05, 2019 - 04:31 PM (IST)

कुल्लू(दिलीप ठाकुर): कुल्लू जिला की पाहनाला क्षेत्र में देवता रूपणुपाल,देवता थान,माता भराड़ी के सम्मान में धूमधाम के दो दिवसीय मेला संपन्न हुआ। इस मेले में पाहनाला क्षेत्र के साथ मंडी जिला के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। उन्होंने मेले में शिरकत कर सभी देवता से आर्शिवाद लिया। साथ ही मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। वहीं मेले की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी गायक कलाकार सेस राम आजाद ने अपनी मधुर आवाज से दर्शकों का घंटो खूब मनोरंजन किया और सैंकड़ो लोगों सामूहिक कुल्लवी नाटी प्रस्तुत की और मेले का भरपुर आनंद लिया और मेले में दर्जनों व्यापारियों ने खूब कमाई की और मेले में आए ग्रामीणों ने जलेबी व पकोड़े का खूब आंनद लिया।

मेला कमेटी प्रधान गिरू राम ने हर साल की भांति इस वर्ष भी शाड़ी जाच मेला धूमधाम के साथ मनाया। उन्होंने कहा कि कर्म सिंह,पूरन चंद ,नूतन ठाकुर व ग्रामीणों के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन की तरफ स गांव के मेले के लिए सहयोग देना चाहिए। जिससे कुल्लवी लोक संस्कृति मेले जैसे धरोहर को बचाने का प्रयास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव के लोग अपने संस्कृति को बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है लेकिन सरकार व प्रशासन को इन मेलों को बचाने के लिए सहयोग करना चाहिए। स्थानीय समाज सेवी पूरन चंद ने बताया कि शाड़ी जाच देवता रूपणुपाल,देवता थान,माता भराड़ी के सम्मान में दो दिनो तक मनाई जाती है और दर्जनों गांव के लोग देवता के आर्शिवाद के लिए दूर दूर से यहां पहुंचते है। उन्होंने कहा कि मेले से आपसी भाई चारें को बढ़ावा मिलता है।

kirti