HPU : SFI ने इन 2 मुद्दों पर किया लाइब्रेरी अध्यक्ष का घेराव, पढ़ें खबर

Friday, May 25, 2018 - 08:10 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एस.एफ.आई. ने शुक्रवार को लाइब्रेरी अध्यक्ष का घेराव किया। एस.एफ.आई. का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से लाइब्रेरी में न तो पीने के पानी की उचित व्यवस्था है और न ही कुर्सियों की। इसके अतिरिक्त लाइब्रेरी के 24 सैक्शन में कुर्सियों की हालत इतनी खराब है कि उन पर बैठकर पढ़ाई कर पाना बहुत ही मुश्किल है। एस.एफ.आई. के पदाधिकारियों ने लाइब्रेरी अध्यक्ष से मांग की है कि पुस्तकालय में 24 सैक्शन की कुर्सियों जोकि टूटी हुई हैं, उनको बदला जाए और उनके स्थान पर नई कुर्सियां लगाई जाएं। इसके बाद 24 सैक्शन में लगभग 30 नई कुर्सिंयां उसी समय लगाई गईं। एस.एफ.आई. ने जे.ई. को भी वहीं पर बुलाकर उनसे बात की और कहा कि जल्द पानी का टैंकर लाया जाए ताकि बच्चों को पानी लेने के लिए यहां-वहां न भटकना पड़े।


...तो खमियाजा भुगतने को तैयार रहे अथॉरिटी
 एस.एफ.आई. के अध्यक्ष जीवन ठाकुर और सचिव अनिल नेगी ने कहा कि यदि आने वाले दिनों में लाइब्रेरी के अंदर पानी की उचित व्यवस्था नहीं की गई तो अथॉरिटी इसका खमियाजा भुगतने को तैयार रहे। कुछ दिन बाद वि.वि. में प्रतिभागी परीक्षाएं शुरू हो रही हैं और अधिकतर छात्र लाइब्रेरी में अध्ययन करते हैं। इस दौरान यदि उनके लिए पानी व कुर्सियों की उचित व्यवस्था नहीं होती है तो एस.एफ.आई. तमाम छात्रों को लामबंद कर अथॉरिटी के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी।

Vijay