गुड़िया प्रकरण को लेकर गरजी SFI, सरकार को दी ये चेतावनी

Wednesday, Jul 04, 2018 - 05:30 PM (IST)

सलूणी: एक वर्ष पूर्व शिमला में हुए गुडिय़ा रेप प्रकरण को लेकर महाविद्यालय सलूणी की एस.एफ.आई. इकाई ने बुधवार को महाविद्यालय में इस दिन को ब्लैक दिवस के रूप में मनाया और प्रशासन व सरकार के प्रति प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। एस.एफ.आई. इकाई की अध्यक्ष भवनीत कौर व महासचिव बालम ठाकुर ने कहा कि शिमला में गुड़िया रेप केस को हुए एक वर्ष बीत गया लेकिन अभी तक सरकार व प्रशासन इस केस के मुख्य आरोपियों को पकडऩे में पूरी तरह नाकाम रहे हैं जोकि शर्म की बात है।


...तो पूरे प्रदेश में होगा धरना-प्रदर्शन
उन्होंने कहा कि सरकार शीघ्र इस केस के अपराधियों को नहीं पकड़ती है तो एस.एफ.आई. पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस दौरान किशन चंद, नवीन शर्मा, शिल्पा ठाकुर, अंजलि देवी, रजनी देवी, आरजू ठाकुर, रोहित शर्मा, शालू ठाकुर, अनीता देवी व सुभाष कुमार मौजूद रहे।

Vijay