लीक परीक्षा पेपर को लेकर SFI ने किया प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी

Wednesday, Mar 07, 2018 - 12:09 AM (IST)

चम्बा: दिल्ली एस.एस.सी. में लीक हुए परीक्षा पेपर को लेकर एस.एफ.आई. इकाई चम्बा ने कालेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इकाई ने धरना-प्रदर्शन के दौरान मांग की कि इन पेपरों का पुनर्मूल्यांकन किया जाए। इस दौरा एस.एफ.आई. ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने शीघ्र परीक्षार्थियों की मांगों को नहीं माना तो एस.एफ.आई. द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरने-प्रदर्शन का संचालन करते हुए परिसर उपाध्यक्ष कामरेड वरुण ने कहा कि हड़ताल पर बैठे छात्रों की हड़ताल को रुकवाने के लिए वहां के प्रशासन ने पास में मौजूद सभी शौचालयों को बंद कर दिया है ताकि वे अपनी हड़ताल को समाप्त कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि चम्बा महाविद्यालय में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमाई हुई है जिस कारण छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।