HPU में खाली बाल्टियां लेकर गरजी SFI, जानिए क्या है वजह

Saturday, Mar 25, 2017 - 07:57 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के होस्टलों में पानी की समस्या को लेकर एस.एफ.आई. ने शनिवार को कुलपति कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान एस.एफ.आई. के बैनर तले विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने खाली बाल्टियां लेकर प्रदर्शन कर पानी की समस्या को दूर करने की मांग उठाई। विश्वविद्यालय के होस्टलों में पानी की समस्या कई दिनों से जारी है, जिस वजह से विद्यार्थी भड़क गए और आवाज बुलंद करते हुए एस.एफ.आई. के बैनर तले प्रदर्शन किया। पहले एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं व अन्य विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में खाली बाल्टियां लेकर रैली निकाली और उसके बाद कुलपति कार्यालय के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन किया। 

अधिकारी ने दिया समस्या को हल करने का आश्वासन
एस.एफ.आई. कार्यकर्ता पानी की समस्या को लेकर कुलपति से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन कुलपति से मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने एस.एफ.आई. कार्यकर्ताओं से बातचीत की। इस दौरान उक्त अधिकारी ने होस्टल में रह रहे विद्यार्थियों को पानी की समस्या को जल्द दूर करने के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया, साथ ही यह भी कहा कि पानी की समस्या को लेकर शिमला नगर निगम से भी बातचीत की जा रही है।

समस्या हल न हुई तो रोज होंगे प्रदर्शन : रोनी
एस.एफ.आई. के विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष रोनी भलूनी ने कहा कि होस्टलों में कई-कई दिनों तक पानी न आने की वजह से विद्यार्थी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि इस समस्या के चलते विद्यार्थियों में रोष उत्पन्न हुआ और लामबंद हो गए हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की मांग है कि पानी की सप्लाई रोजाना हो अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा और रोजाना विश्वविद्यालय परिसर में प्रदर्शन होंगे।