देहरी कॉलेज में जमकर गरजी SFI, सरकार-विश्वविद्यालय को दी ये चेतावनी

Thursday, Jul 26, 2018 - 09:03 PM (IST)

राजा का तालाब: वजीर राम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय देहरी में वीरवार को एस.एफ.आई. ने राज्य सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान एस.एफ.आई कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। यह प्रदर्शन छात्र संघ चुनाव, सी.बी.सी.एस. सिस्टम और शिक्षकों के रिक्त पदों को लेकर किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मनमोहन और कैंपस अध्यक्ष रूपांश राणा ने कहा कि कांग्रेस और वर्तमान सरकार भाजपा छात्रों व उनकी शिक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। 4 सालों से देहरी में शिक्षकों की कमी देखने में आ रही है।


छात्रों के साथ किए वायदे अभी तक नहीं हुए पूरे
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार जब सत्ता में आई तो छात्रों के साथ कई वायदे किए गए थे परंतु अभी तक एक भी वायदे पर अमल नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अभी तक न तो रूसा सिस्टम बंद किया गया और न ही छात्र संघ चुनाव बहाल किए गए। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन और प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं की तो एस.एफ.आई. प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

Vijay