SFI ने चीफ वार्डन के खिलाफ दिया धरना, जानिए क्या है वजह

Thursday, Oct 05, 2017 - 12:35 AM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की एस.एफ.आई. इकाई ने बुधवार को वि.वि. परिसर में चीफ वार्डन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। एस.एफ.आई. पदाधिकारियों का कहना था कि बीते 27 सितम्बर को वि.वि. के छात्रावासों में राज्यपाल के औचक निरीक्षण के दौरान जो खामियां पाई गई थीं, उसकी जिम्मेदारी चीफ वार्डन की है। बता दें कि छात्रावासों में पाई गई खामियों के लिए वि.वि. प्रशासन द्वारा 2 एक्सियनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है लेकिन वि.वि. ओडिनैंस के मुताबिक इसके लिए सीधे तौर पर चीफ वार्डन की जिम्मेदारी बनती है। 

होस्टलों की हालत खस्ता, चीफ वार्डन अनजान
एस.एफ.आई. वि.वि. इकाई के सचिव अनिल नेगी का कहना है कि लड़के और लड़कियों के होस्टलों की हालत खस्ता है। होस्टलों के दरवाजे व खिड़कियां टूटी हुई हैं। होस्टलों में शौचालयों का अक्सर ब्लॉक होना आम बात है लेकिन चीफ वार्डन इन सब बातों से अनजान बने रहते हैं। उनका आरोप है कि होस्टल वार्डन वि.वि. से शोध कर रही शादीशुदा महिलाओं तक को अपने बच्चे साथ न रखने देने और होस्टल से मनमर्जी दिखाकर बाहर का रास्ता दिखा देती हैं, जिसके कारण शोध कर रही कई महिलाओं को बीच में ही शोध छोड़ कर घर लौटने को भी मजबूर होना पड़ता है।