चम्बा कालेज में एस.एफ.आई. की सांकेतिक हड़ताल खत्म

punjabkesari.in Tuesday, Nov 16, 2021 - 05:31 PM (IST)

चम्बा (नीलम): चम्बा कालेज में एस.एफ.आई. की 24 घंटों की सांकेतिक हड़ताल मंगलवार को खत्म हो गई। इस मौके पर कालेज गेट पर धरना प्रदर्शन किया गया। धरने का संचालन करने हुए शशि ने कहा कि एस.एफ.आई. ने प्रदेश भर में 24 घंटों से हड़ताल की। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार व हिमाचल प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय नीति को बिना किसी संसद, बिना किसी विधानसभा में वार्तालाप किए छात्रों पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है और यह तरीका बिलकुल वैधानिक नहीं है। जिला कमेटी सदस्य प्रवीन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से प्रदेश सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। इसके बाद एक गरीब छात्र का पढऩा मुश्किल हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि एस.एफ.आई. काफी लंबे समय से कालेज में प्राध्यपकों के रिक्त पदों को भरने के लिए आंदोलन कर रही है, लेकिन प्रदेश सरकार इसे दरकिनार कर रही है। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति ने अपने बेटे व विश्वविद्यालय के बड़े अधिकारियों के बच्चे को बिना किसी प्रवेश परीक्षा के पी.एच.डी. के अंदर दाखिला दे दिया गया। यह अन्य छात्रों के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताया है कि यदि उनके द्वारा छात्र विरोधी शिक्षा नीति कालेज में प्राध्यापकों के रिक्त पदों व पी.एच.डी. के अंदर फर्जी प्रवेश पर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रदेश भर में इकाई छात्रों को लामबंद करके एक उग्र आंदोलन करेगी और इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार व विश्वविद्यालय की होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Recommended News

Related News