नाहन शहर की सीवरेज योजना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल

Thursday, Oct 21, 2021 - 03:57 PM (IST)

नाहन (दलीप) : जिला मुख्यालय नाहन को जल्द ही नई सीवरेज योजना से जोड़ा जाएगा। जिसके लिए फ्रांस की एफडी एजेंसी द्वारा शहर का सर्वे भी किया जा चुका है। सर्वे के पश्चात अब एजेंसी योजना की नई डीपीआर अपडेट करने का कार्य कर रही हैं। जल शक्ति विभाग के एसई जेएस चौहान ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन शहर की सीवरेज योजना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 5 शहरों में बनने वाली सीवरेज योजना के तहत एएफडी एजेंसी फ्रांस द्वारा फंडिंग की जानी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 5 शहरों में जिला मुख्यालय नाहन भी शामिल है जिसको जल्द ही अब सीवरेज योजना से जोड़ने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि योजना के तहत संबंधित एजेंसी द्वारा शहर का सर्वे भी किया जा चुका है। जिसके बाद अब एजेंसी पूर्व में बनी 75 करोड की डीपीआर को अपडेट करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि योजना के तहत शहर में तीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनने हैं। जिसको लेकर वन विभाग से क्लिरेन्स लेने के लिए भी कार्य किया जा रहा हैं। इस सीवरेज योजना में जल शक्ति विभाग की मुख्य भूमिका पर रहने वाली है ऐसे में तमाम औपचारिकताएं भी इसी महकमे द्वारा पूरी करवाई जा रही है।
 

Content Writer

prashant sharma