सात दिवसीय पहाड़ी चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Dec 24, 2020 - 01:44 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर) : पहाड़ी कला के उत्थान और विकास के लिए त्रिगर्त अभ्युदय परिषद एवं भाषा कला संस्कृति अकादमी शिमला के सहयोग से ठाकुर जगदेव चंद स्मृति चंद शोध संस्थान नेरी में सात दिवसीय पहाड़ी चित्रकला प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर का उदेश्य पहाड़ी चित्रकला को विश्व स्तरीय एक अलग पहचान देना है। कार्यशाला का शुभारंभ नेरी शोध संस्थान के निदेशक चेतराम गर्ग ने किया और संस्थान के महासचिव भूमिदत शर्मा ने कार्यशाला की अध्यक्षता की। कार्यशाला में प्रदेश भर से आए हुए चित्रकार हिस्सा ले रहे है। कांगडा जिला से आए हुए कार्यशाला में हिस्सा ले रहे प्रतिभागी रमेश कुमार चौधरी ने बताया कि पहाड़ी चित्रकला कार्यशाला के दौरान पहाड़ी संस्कृति को संजोहने के लिए काम किया जा रहा है और सात दिनों तक पहाड़ी शैली की कलाकृतियों को बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले 25 सालों से पहाड़ी चित्रकला के उत्थान के लिए जुटे हुए है। 

वहीं अन्य प्रतिभागियों ने बताया कि विशाखा शर्मा ने बताया कि पहाड़ी चित्रकला कार्यशाला में हिस्सा ले रहे है और पहाड़ी चित्रकला प्राचीन चित्रकला में विशेष स्थान रखती है इसलिए कला को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण ले रहे है। ठाकुर जगदेव चंद स्मृति चंद शोध संस्थान नेरी के निदेशक चेतराम गर्ग ने बताया कि हिमाचली कला को बढ़ावा देने और पुरानी पहाड़ी संस्कृति को सहेजने के लिए कार्यशाला में काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के दौरान युवाओं को मौका मिल रहा है जिससे पुरानी प्राचीन कला पहाड़ी कला को आगे बढ़ाने के लिए शुरूआत की गई है जिसका बढ़िया परिणाम सामने आएगा। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु चित्रकारों को सात दिनों तक पहाड़ी चित्रकला की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इसके अन्तर्गत रेखांकन विधान, रंग योजना, तुलकाओं का निर्माण एवं चयन व हस्त निर्मित कागज की कला को सिखाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News