डलहौजी कैंट में सात दिवसीय साइकिलिंग अभियान का शुभारंभ
punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 01:56 PM (IST)

डलहौजी (सुभाष महाजन) : भारत-पाक युद्ध 1971 की ऐतिहासिक जीत के 50 वर्ष पूरे होने पर कल डलहौजी कैंट के बलून ग्राउंड में डेरिंग और हार्डी ब्रिगेड द्वारा सात दिवसीय साइकिलिंग अभियान का शुभारंभ डलहौजी कैंट के ब्रिगेड कमांडर द्वारा किया गया। यह सात दिवसीय अभियान दल 455 किलोमीटर की दूरी तय करके 14500 फुट की ऊंची पहाड़ियों से पीर पंजाल रेंज के साथ साच पास के चुनौतीपूर्ण रास्तों को पार करते हुए डोडा एवं किश्तवाड़ के तंग रास्तों से होते हुए उधमपुर में जाकर सशस्त्र बलों की साहसिक और अदम्य भावना को प्रदर्शित करते हुए समाप्त होगी। इस अभियान दल का मुख्य उद्देश्य भारतीय सेना में जवानों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और देश के युवाओं को भारतीय सेना के प्रति प्रेरित करना है और साइकिलिंग द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना भी है। इस इवेंट में डलहौजी कैंट के स्थानीय लोगों और जवानों ने हिस्सा लिया और आर्मी बैंड भी मुख्य आकर्षण था।