सेथन की लड़की ने किया हिमाचल का नाम रोशन

Sunday, Jan 24, 2021 - 11:16 AM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश की एक मात्र एनसीसी एयर स्क्वाड्रन 1 एचपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी कुल्लू की कैडेट वॉरंट ऑफिसर ज़ुबैदा बोध 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर राजपथ पर होने वाली राष्ट्रीय स्तर की परेड में शामिल होंगी। इससे एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के सभी कैडेट्स व स्टाफ में खुशी की लहर छाई है। 

कैडेट वॉरंट ऑफिसर ज़ुबैदा इस परेड में शामिल होने वाली हिमाचल की एक मात्र एयरविंग कैडेट है। एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू मुख्यालय ने यह जानकारी देते हुए बताया की कैडेट वॉरंट ऑफिसर ज़ुबैदा राजपथ पर परेड करने वाले एनसीसी दस्ते की सबसे अगली पंक्ति में होगी। ज़ुबैदा ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद यह मुकाम हासिल किया है और एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के साथ साथ, राजकीय महाविद्यालय कुल्लू व देवभूमि हिमाचल प्रदेश का नाम भी देश भर में रोशन किया है। जिला कुल्लू के सेथन गांव से संबंध रखने वाली ज़ुबैदा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता, अपनी नानी, एनसीसी एयर स्क्वाड्रन कुल्लू के पूरे स्टाफ, अध्यापकों व प्रधानचार्य को दिया है।
 

prashant sharma