डाक्टर दे रहा बिना लाइसैंस नवीनीकरण के सेवाएं

Tuesday, Jan 01, 2019 - 11:11 AM (IST)

कांगड़ा : जिला कांगड़ा के एक बड़े चिकित्सा संस्थान के एक विभाग में एक चिकित्सक पिछले 2 साल से बिना लाइसैंस नवीनीकरण के अपनी सेवाएं दे रहा है। इस संबंध में अधिकारियों द्वारा कई बार उक्त चिकित्सक के लाइसैंस नवीनीकरण को लेकर भी हिदायत जारी की गई है लेकिन इस संबंध में उक्त संस्थान द्वारा कोई भी कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त संस्थान में कार्यरत चिकित्सक अनुबंध आधार पर अपनी सेवाएं दे रहा है। 2016 में उक्त चिकित्सक के लाइसैंस पंजीकरण की समयावधि समाप्त हो गई थी, जिसके बाद उक्त चिकित्सक के संबंध में संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी को कई बार पत्र भी जारी किया गया है कि उक्त चिकित्सक का लाइसैंस रिन्यूअल करवाया जाए और तब तक उक्त चिकित्सक की सेवाएं न ली जाएं लेकिन अधिकारियों द्वारा कई बार सूचित किए जाने के बाद भी उक्त मामले में कार्रवाई नहीं हुई है।

पुलिस में मामला दर्ज

गौरतलब है कि एक ऐसा ही मामला मुम्बई में बिना लाइसैंस नवीनीकरण का सामने आया था, जिसके बाद उक्त डाक्टर के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज है और उक्त डाक्टर से ११ लाख रुपए का जुर्माना करके उसके द्वारा ली गई सैलरी वापस ली गई है। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश मैडीकल कौंसिल शिमला की चेयरमैन जयश्री ने बताया कि अक्सर डाक्टर मैडीकल कौंसिल ऑफ इंडिया से अपनी रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल करवा लेते हैं किन्तु किसी डाक्टर ने ऐसा नहीं किया है तो डाक्टर की लापरवाही हो सकती है। डाक्टर ने रजिस्ट्रेशन रिन्यूअल क्यों नहीं करवाई उसकी जानकारी उन्हें नहीं है।

kirti