ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर बस परमिट की सेवाएं हिमाचल में हुई ऑनलाइन, 27 से ई परिवहन व्यवस्था होगी प्रारंभ

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 06:22 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश में परिवहन विभाग ने लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर बस परमिट की सेवाओं को ऑनलाइन देने का निर्णय लिया है। 27 जुलाई को प्रदेश के दो जिलों कांगड़ा और शिमला में “ई परिवहन व्यवस्था“ को पॉयलट प्रोजेक्ट के आधार पर शुरू करने का निर्णय लिया है। 15 दिन के बाद योजना का फीडबैक लिया जाएगा और कमियों को भी दूर किया जाएगा। उसके बाद पूरे प्रदेश में इस सेवा को शुरू किया जाएगा ताकि लोगों के समय की बचत भी हो सके और दफ्तरों के बार चक्कर काटने से भी छुटकारा मिल सके। ऑनलाइन सेवाओं शुरू होने से लोगों को वाहन पंजीकरण, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी की पासिंग, परमिट, आरसी आदि कागज़ातों के लिए आरटीओ व एसडीएम के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। विभाग का मानना है कि इससे जहां पारदर्शिता आएगी वहीं कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होगा। 

परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने बताया कि ऑनलाइन ई परिवहन शुरू हो जाने से लोगों के समय की बचत हो पाएंगी व दफ्तरों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि जिस तरह जनमंच का मकसद लोगों के घर द्वार सेवाएं पहुंचाने का था उसी तरह ई परिवहन का उद्देश्य भी ऑनलाइन सेवाएं लोगों के घर तक पहुंचाने का है जिससे लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने निजी बस ऑपरेटर के दबाब में किराया नही बढ़ाया है बल्कि निगम की खराब वितीय हालात को सुधारने और लोगों को राहत देने के लिए किराया में बढ़ोतरी की गई है। आम जनता में किराया बढ़ाने को लेकर कोई रोष नहीं है केवल विपक्ष ही अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इसका विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि विभाग बस किराया वृद्धि को लेकर एक सॉफ्टवेयर तैयार करने जा रहा है जिसमें तेल की कीमतें कम या ज्यादा होने पर किराया कम और ज्यादा खुद ही हो जाएगा। जिसका साफ मतलब है कि किराया नियंत्रण सरकार के दायरे से बाहर हो जाएगा और निजी ऑपरेटर की मनमानी शुरू हो सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News