महिला अधिकारी से अभद्र व्यवहार पर SP ऊना की बड़ी कार्रवाई, हैड कांस्टेबल को मिली ये सजा

Saturday, Dec 29, 2018 - 10:30 PM (IST)

ऊना (विशाल): अगस्त माह में महिला कार चालक से शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करने के आरोपी हैड कांस्टेबल की सेवाकाल के 5 वर्ष जब्त करने की कार्रवाई को एस.पी. ऊना दिवाकर शर्मा ने अमल में लाया है। अब हैड कांस्टेबल के पूरे सेवा काल मे 5 वर्ष काऊंट नहीं किए जाएंगे। गौरतलब है कि मैहतपुर में 26 अगस्त की रात को चंडीगढ़ से कांगड़ा के लिए परिवार के साथ जा रही महिला अधिकारी की गाड़ी को हैड कांस्टेबल ने रोका था, जिसके बाद महिला और उसके परिवार ने हैड कांस्टेबल पर अभद्रता के आरोप लगाए थे। एस.पी. दिवाकर शर्मा ने आधी रात को स्वयं मौके पर पहुंच कर आरोपी हैड कांस्टेबल को मैडीकल परीक्षण के लिए भेजते हुए कार्रवाई को अमल में लाया था। इस मामले में अब एस.पी. ने कांस्टेबल के सेवाकाल के 5 वर्ष जब्त करने की कार्रवाई की है।

क्या बोले एस.पी. ऊना

एस.पी. ऊना दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के आम नागरिकों से ऐसे व्यवहार को किसी भी हालत में सहन नहीं किया जाएगा। ऐसी कार्रवाई आगे भी अमल में लाई जाएगी यदि कोई पुलिस कर्मी अभद्रता करते पाया गया।

Vijay