ऊना में सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, जमकर लगे चौके-छक्के(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 02:40 PM (IST)

ऊना(अमित):ऊना में बीसीसीआई की महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हो गया है। मंगलवार को इंदिरा मैदान ऊना, पेखूबेला व संतोषगढ़ मैदानों पर मुकाबलें खेले गए। प्रतियोगिता का शुभारंभ एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर किया। ऊना में बंगाल व कर्नाटका के बीच मुकाबला खेला गया। इस ग्रुप में देश की हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, रेलवे, कर्नाटक, बंगाल, महाराष्ट्र, आदि 9 टीमें हिस्सा ले रही है।

प्रतियोगिता आठ मार्च तक चलेगी। इसके उपरांत क्वालिफाई टीमों की नॉकआउट प्रतियोगिता बरोदा में होगी। बताते चले कि बीसीसीआई द्वारा देश के चार स्थानों पर वूमेन सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता जिला ऊना के तीन खेल मैदानों पर शुरु हुई। बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि इससे हिमाचल की लड़कियों को क्रिकेट के साथ जुड़ने का बेहतरीन अवसर मिलेगा। वहीं हिमाचल में बढिय़ा तरीके से क्रिकेट का विस्तार होगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News