वरिष्ठ C, V शिक्षक होंगे मिडल स्कूल के प्रभारी, शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना

Friday, Jul 06, 2018 - 11:57 AM (IST)

मंडी : प्रदेश के मिडल स्कूलों के प्रभारी अब वरिष्ठ सी. एंड वी. शिक्षक ही होंगे जिसके संबंध में प्रदेश सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है। राजकीय सी. एंड वी. अध्यापक संघ कई वर्षों से सी. एंड वी. शिक्षकों को मिडल स्कूल का प्रभारी बनाने की मांग प्रदेश सरकार के समक्ष उठाता आ रहा था। पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में अक्तूबर, 2013 में मिडल स्कूलों का प्रभारी सी. एंड वी. शिक्षकों को न बनाने के आदेश जारी किए गए थे।

प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने 23 अक्तूबर, 2013 के इन आदेशों को निरस्त कर अब 4 जुलाई को शिक्षा सचिव ने अधिसूचना जारी कर शिक्षा निदेशक को निर्देश दिए हैं कि अब माध्यमिक स्कूलों में नियमित टी.जी.टी. या वरिष्ठ सी. एंड वी. शिक्षकों को ही प्रभारी बनाया जाए, अनुबंध पर लगे टी.जी.टी. को नहीं। इस निर्णय से सी. एंड वी. शिक्षकों में खुशी की लहर है। इससे पूर्व माध्यमिक स्कूलों में अनुबंध पर लगे स्नातक अध्यापकों को ही प्रभारी बनाया जाता था जिसका सी. एंड वी. अध्यापक संघ विरोध कर रहा था और इस निर्णय से संघ में प्रदेश सरकार व विभाग के प्रति रोष था।
 

kirti