सर्वोत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समितियों के चयन हेतु 5 नवंबर तक भेजें दस्तावेज

punjabkesari.in Saturday, Oct 19, 2019 - 04:11 PM (IST)

बिलासपुर : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर स्थित जुखाला द्वारा खंड स्तर पर सर्वोत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समितियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि इनका खंड स्तर पर सही तरीके से चयन किया जा सके। संस्थान के प्रधानाचार्य एवं जिला परियोजना अधिकारी राकेश पाठक ने बताया कि जिला बिलासपुर में 5 शिक्षा खंड सदर, स्वारघाट, झंडूता, घुमारवीं-1 एवं घुमारवीं-2 हैं। उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में प्रत्येक शिक्षा खंड से 5 उम्दा स्कूल प्रबंधन समितियों का चयन खंड स्तर पर किया जाना है जिस हेतु प्रत्येक शिक्षा खंड के खंड स्रोत केंद्र समन्वयकों को लिखित आदेश जारी कर दिए गए हैं।

पाठक ने कहा कि प्रत्येक शिक्षा खंड के प्राथमिक विद्यालयों से 2 उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समितियां, माध्यमिक पाठशाला से एक स्कूल प्रबंधन समिति, उच्च पाठशाला से एक स्कूल प्रबंधन समिति और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से एक उत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन समिति का चयन खंड स्तर पर किया जाएगा।  उन्होंने सभी स्कूल मुखियों का आग्रह किया कि वे बेहतरीन कार्य करने वाली स्कूल प्रबंधन समितियों द्वारा पूरे वर्ष किए गए कार्यों का लिखित ब्यौरा दस्तावेज के रूप में, फोटो, सी.डी., डी.वी.डी. तथा वीडियो के माध्यम से संबंधित खंड स्रोत केंद्र समन्वयकों उच्च एवं प्राथमिक को 5 नवम्बर, 2019 तक भेजना सुनिश्चित करें ताकि चयनकत्र्ता समिति इनका चयन करके इसे अंतिम रूप दे सके। 

स्कूल प्रबन्धन समिति के जिला समन्वयक विजय कुमार शर्मा ने बताया कि चयनकत्र्ता समिति शिक्षा खंड धुमारवीं-1 में 6 नवम्बर को, शिक्षा खंड झंडूता में 7 नवम्बर को, शिक्षा खंड धुमारवीं-2 में 8 नवम्बर को, शिक्षा खंड स्वारघाट में 13 नवम्बर को तथा शिक्षा खंड सदर में 14 नवम्बर को इन दस्तावेजों का निरीक्षण करेगी। उसके बाद ही खंड स्तर पर सर्वोत्कृष्ट स्कूल प्रबंधन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसकी तिथियां बाद में घोषित की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News