उपमंडल झंडूता के कांस्टेबल मनोज कुमार को वीरता के लिए सेना मेडल

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 11:06 AM (IST)

बिलासपुर : पुलिस और सीआरपीएफ के नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त आॅपरेशन में अहम भूमिका निभाने के लिए उपमंडल झंडूता कोटधार के मल्ळोट के कांस्टेबल मनोज कुमार को राष्ट्रपति द्वारा वीरता के लिए सेना मेडल से सम्मानित किया गया है। फरवरी 2019 में झारखंड के झुंझनु पहाड़ी पर नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ और पुलिस द्वारा ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 17 नक्सलियों को मार गिराया गया। इस ऑपरेशन में दो कुख्यात नक्सली भी शामिल थे। इस मिशन में कांस्टेबल मनोज कुमार ने भी अहम भूमिका अदा की थी। इसके लिए उन्हें 23 जुलाई को कोलकाता में सेना मेडल ऑफ़ गलेंटरी से नवाजा गया। मनोज कुमार के दो छोटे भाई हैं वो भी सेना में सेवाएं दे रहे हैं। इससे पहले भी बहादुरी के लिए 2017 व 2018 में डीजी डिस्क के सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। यह सम्मान मिलने से जिला बिलासपुर के साथ पूरे हिमाचल में खुशी की लहर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News