कांगड़ा में बनेगा सैल्फी प्वाइंट, फिलहाल दुकानदारों का किराया भी नहीं बढ़ाएगी नप

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 11:37 AM (IST)

कांगड़ा (किशोर) : नगर परिषद कांगड़ा की अहम बैठक बुधवार को नगर परिषद अध्यक्षा रेनु शर्मा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शहर के विकास बारे चर्चा करने के साथ 19 निजी भवनों के नक्शे, 28 लोगों को बुढ़ापा व विधवा पैंशन तथा अपंग पैंशन लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की जानकरी देते हुए रेनु शर्मा ने बताया कि इसके अलावा आज की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि नगर परिषद द्वारा शहर में उचित स्थान का चयन करके वहां आई लव कांगड़ा का सेल्फी प्वाइंट बनाया जाएगा। इसके लिए 3 सदस्य कमेटी गठित की गई। इसके अलावा कोविड के कारण अभी व्यापारियों का व्यापार प्रभावित चल रहा है इस कारण नगर परिषद के किसी भी दुकानदार का किराया नहीं बढ़ाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसके उन्होंने बताया कि नगर परिषद जिन दुकानों के किरायेदारों ने अपनी दुकानें आगे किराए पर दे रखी हंै उन पर भी कार्रवाई होगी। नगर परिषद परिसर में स्थित गेस्ट हाउस की नीलामी करने बारे भी निर्णय लिया गया है। नप अध्यक्ष ने बताया कि शहर में बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद की गौसदन को जल्द ही निजी संस्था को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा शहर के सभी वार्डों में एक समान कार्य किया जाए इसके लिए नगर परिषद प्रयासरत है। बैठक में उपाध्यक्ष राज कुमारी, कार्यकारी अधिकारी चमन लाल, पार्षद प्रेम सागर, सुमन वर्मा, पुष्पा, अनुराधा, शौरभ, कोमल शर्मा, अशोक शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News