Himachal: मौत की सैल्फी, पंजाब के युवक ने भागसूनाग में गंवाई जान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 12:16 PM (IST)

कांगड़ा, (कालड़ा): मैक्लोडगंज के भागसूनाग वाटरफाल में अपने दोस्तों के साथ घूमने आए एक युवक सैल्फी लेते समय गत देर शाम पानी में गिर गया, जिसकी उपचार के दौरान डॉ. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा में मौत हो गई। युवक की पहचान पंजाब के बटाला के प्रेम नगर निवासी जस्टिन के रूप में हुई है। यह युवक अपने दोस्त आशीष और पीटर के साथ शाम करीब 7 बजे वाटरफाल पहुंचा था।
सैल्फी लेते समय उसका पैर एक पत्थर पर फिसल गया। वह गिर कर गहरे पानी में जा गिरा। स्थानीय युवकों ने तुरंत पानी में कूदकर इसे बाहर निकाला। जोनल अस्पताल धर्मशाला से टांडा मैडीकल कालेज रैफर करने के बाद युवक की रात्रि उपचार के दौरान मौत हो गई।