वीरभद्र के लिए विशेष प्रार्थना सभा आयोजित

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 01:10 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : तिब्बत निर्वासित सरकार के रिसर्च सेंटर तिब्बत पॉलिसी इंस्टीटयूट द्वारा वीरवार को तिब्बत और किन्नौर के बीच पवित्र संबंधों को याद करते हुए हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. राजा वीरभद्र सिंह की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बौद्ध भिक्षुओं ने प्रार्थना सभा का नेतृत्व किया तथा इस दौरान केंद्रीय तिब्बतियन प्रशासन के अधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। तिब्बत पॉलिसी इंस्टीटयूट के डिप्टी डायरेक्टर टेन्पा ग्यलतसेन ने बताया कि विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन स्व. राजा वीरभद्र सिंह के लिए किया गया, क्योंकि तिब्बतियन परंपरा अनुसार उनके निधन का 49वां दिन धार्मिक अर्थों में बहुत खास है और वीरवार को वही महत्वपूर्ण है और तिब्बत के लोगों के बीच उस दिन को सांझा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तिब्बत और किन्नौर के लोगों के बीच आर्थिक, संस्कृतिक और सामाजिक तौर पर ऐतिहासिक संबंध रहे हैं।  उन्होंने कह कि स्व. राजा वीरभद्र सिंह के परिवार का तिब्बत के साथ लंबा संबंध था, विशेष तौर पर बुशहर के राजा का तिब्बत के साथ विशेष संबंध था। इसी लिए तिब्बती समुदाय ने इसे खास समझा और पूर्व मुख्यमंत्री के लिए विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News