ऊना की अंडर-25 क्रिकेट टीम के लिए हुआ चयन प्रक्रिया का आयोजन, 50 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 01:14 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आज जिला ऊना की क्रिकेट टीम का ट्रायल हुआ। स्थानीय इंदिरा मैदान में आयोजित हुई चयन प्रक्रिया में जिला के करीब 50 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं द्वारा ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जिला की टीम में स्थान दिया जायेगा, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों के लिए कोचिंग कैंप का आयोजन किया जायेगा। कोचिंग कैंप के बाद जिला की टीम प्रदेशभर की टीमों के साथ भिड़ेंगी। 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली एक दिवसीय जिला अंडर-25 क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को इंदिरा मैदान ऊना में जिला ऊना की टीम के लिए ट्रायल का आयोजन किया गया। दोपहर तक चली ट्रायल प्रक्रिया में जिला भर के 50 से अधिक खिलाड़ियों ने पसीना बहाया। ट्रायल प्रक्रिया में योगिंद्र पूरी, राहुल शर्मा व जरनैल सिंह ने खिलाड़ियों का चयन किया। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष मदन पुरी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली एक दिवसीय प्रतियोगिता के लिए जिला ऊना की टीम के खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया। जिसमें जिला भर से खिलाडियों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की योग्यता के आधार पर खिलाड़ियों का 6 दिवसीय कोचिंग कैंप लगाया जाएगा। कोचिंग कैंप के उपरांत टीम का चयन होगा। उन्होंने बताया कि 10 अक्तूबर से शुरू होने वाली प्रतियोगिता के मुकाबले इंदिरा मैदान ऊना, पेखूवेला व संतोषगढ़ के अलावा अमतर मैदान में खेले जाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News