श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देखते ज्वालाजी मंदिर प्रशासन ने लिया ये फैंसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 12:31 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर मंदिर प्रशासन ने मंदिर खोले जाने की समय सारणी में कुछ बदलाव किया है। पहले मंदिर सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोला जा रहा था। अब मंदिर प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 26 सितम्बर से सुबह 7 से शाम के 7 बजे तक मंदिर को खोला जाएगा। इस समय के दौरान श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकते हैं तथा सुबह व शाम की आरतियां पूर्व की तरह ही होती रहेंगी। ज्वालामुखी मन्दिर अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि शहर के लोगों की मांग पर और यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए सहायक आयुक्त एसडीएम अंकुश शर्मा के निर्देश पर मंदिर को सुबह 7 से शाम के 7 बजे तक खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मोदी भवन व शैय्या भवन को भी खोल दिया गया है। शहंशाह अकबर के छत्र के भी दर्शन यात्रियों को कराए जा रहे हैं। इसके अलावा तारा देवी मंदिर, भैरव मंदिर, टेढ़ा मंदिर व अन्य मंदिरों के रास्तों को भी खोल दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News