वाह! क्या बात है...पुलिस का मानवीय चेहरा देख आप भी करेंगे सैल्यूट

punjabkesari.in Sunday, May 03, 2020 - 04:26 PM (IST)

सोलन (नरेश पाल): कुनिहार में पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। जानकारी के अनुसार मई महीने की तेज धूप में एक बुजुर्ग महिला सड़क के किनारे घास काट रही थी। उसी समय अपनी टीम के साथ गश्त पर निकले डीएसपी रमेश शर्मा की नजर सड़क के किनारे घास काट रही उक्त बुजुर्ग महिला पड़ी। उन्होंने जब महिला से इस उम्र में घास काटने का कारणू पूछा तो महिला ने बताया कि वह घर में अकेली है और उसके पास तीन गऊएं हैं, जिनके लिए हर रोज यहां पर घास लेने के लिए आना पड़ता।
PunjabKesari, Police Help Image

डीएसपी सहित अन्य पुलिस कर्मी बुजुर्ग महिला के इस जज्बे को देखे प्रभावित हुए। उन्होंने महिला की मदद करते हुए उसके घास को बांधा ही नहीं बल्कि पुलिस वाहन में उसे घर तक भी छोड़ा। यही नहीं, कोरोना से बचाव के लिए महिला को साबुन व सैनिटाइजर भी दिया। डीएसपी रमेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुनिहार थाना प्रभारी को हिदायत दी गई कि बुजुर्ग महिला को पुलिस संरक्षण योजना के तहत दवाइयां व राशन घर-द्वार पर उपलब्ध करवाया जाए।
PunjabKesari, Elderly Woman Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News