गंगथ में नहीं मिल रहे बीज, किसान परेशान

Thursday, Oct 08, 2020 - 11:48 AM (IST)

गंगथ (कर्ण): एग्रीकल्चर विभाग इंदौरा में इन दिनों स्टाफ का टोटा है। गंगथ में कृषि विभाग का चेतना केंद्र पिछले कई दिनों से बंद होने के कारण किसानों और बागवानों को बीजों और दवाईयों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ महीनों से यहां पर एईओ की पोस्ट पर कार्यरत नेहा देवी का तबादला होने के बाद तब से लेकर आज तक यहां पर कोई भी कर्मचारी नियुक्त नहीं होने से क्षेत्र के किसान वर्ग में परेशानी देखने को मिल रही है। ज्ञात रहे कि नेहा देवी की सेवाओं से क्षेत्र के लोग काफी संतुष्ट थे, सभी को समय-समय पर हर बीज और एग्रीकल्चर औजार आसानी से मिलते थे। लोगों की मांग है कि पुन: उक्त महिला कर्मचारी की गंगथ में पुन: बहाली कर दी जाए, क्योंकि अभी बरसीन और मक्खन घास लगाने का समय जा रहा है और नवम्बर के पहले सप्ताह से गेहूं की बिजाई का काम भी शुरू जाएगा तो विभाग के पास काम करने के लिए कर्मचारी ही नहीं होंगे तो किसानों को उत्तम किस्म के बीज कहां से उपलब्ध होंगे। इस समस्या को मध्यनजर रखते हुए महिला मंडल प्रधान कुशल लता, रप्पड़ पंचायत के उप प्रधान कल्याण, अमित, मदन चौधरी सहित अन्य दूसरे कई किसानों ने  संबधित विभाग और सरकार से मांग की है कि गंगथ के चेतना केंद्र में तुरंत रिक्त पद की पूर्ति की जाए। 

Jinesh Kumar