निर्वासित तिब्बती सरकार चुनाव: देखिए दूसरे चरण में किसे मिले प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे ज्यादा वोट

Monday, Feb 08, 2021 - 07:03 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): 17वें निर्वासित तिब्बत सरकार सिक्योंग व संसद के चुनाव के पहले चरण का परिणाम आज घोषित हो गया। अब दूसरे चरण का मतदान अप्रैल महीने में होगा। दूसरे चरण की चुनावी प्रक्रिया में प्रधानमंत्री पद के लिए अब तक पेम्पा शेरिंग सबसे आगे चल रहे हैं। सोमवार को चुनाव आयुक्त वांगड़ू शेरिंग ने पत्रकार वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए अब 4 उम्मीदवार रहे हैं। इनमें पेम्पा शेरिंग 24,488 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। दूसरे नम्बर पर केलसंग दोरजे हैं, जिन्हें 14,544 वोट मिले हैं। इसके अलावा गेरी डोलमा को 13,363 वोटों के साथ तीसरे और डुगजून भोटो 10,400 वोट के साथ चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री पद के लिए शेष बचे 4 दावेदारों में से 21 मार्च को दो ही रह जाएंगे। मतों के हिसाब से इनकी छंटनी की जाएगी। 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री का अंतिम परिणाम घोषित किया जाएगा।

Content Writer

Jinesh Kumar