छात्र पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, लगा रहा था पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

Tuesday, Nov 16, 2021 - 10:34 AM (IST)

सोलन : हिमाचल प्रदेश के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र पर पुलिस ने देशद्रोह का प्रकरण दर्ज किया है। छात्र मूलतः कश्मीर का निवासी है और सोलन जिले के वाकनाघाट स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई करता है। छात्र पर आरोप है कि छात्र ने 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के मध्य खेले गए क्रिकेट विश्वकप मैच के दौरान पाकिस्तान की जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत के खिलाफ नारेबाजी की थी। इसके साथ ही भारतीय सेना के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का आरोप छात्र पर है। 

जानकारी के अनुसार ने छात्र ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बाबत पोस्ट की थी। इसके बाद छात्र पर कार्रवाई गई है। एसपी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि छात्र के खिलाफ कंडाघाट पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके साथ ही छात्र का मोबाइल जब्त कर फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। उधर, धर्म जागरण समन्वय संगठन ने इस मामले में युवक को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। संगठन के सोलन विभाग के संयोजक वीरेंद्र सहगल ने प्रेस वार्ता में बताया कि संगठन ने 31 अक्तूबर को पुलिस में मामले की लिखित शिकायत की थी। इसके बाद 11 नवंबर को पुलिस ने एक आरोपी वसीम मुश्ताक के खिलाफ मामला दर्ज किया। उन्होंने कहा कि इस मामले से जुड़े अन्य छात्रों को भी तुरंत गिरफ्तार कर काई कार्रवाई की जाए। सहगल ने कहा कि देश में रहकर देश और सेना को गाली देना एक अपराध है, जिसकी कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उनके साथ जिला संयोजक जगदीश, गुरदीप, दीपक, प्रमोद, राजू व सुरेश आदि मौजूद रहे। 
 

Content Writer

prashant sharma