लोहाली में निजी भवन का सुरक्षा डंगा क्षतिग्रस्त, अन्य भवनों पर भी मंडराने लगा संकट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 03:27 PM (IST)

डल्हौजी, (शमशेर): पिछले दो दिनों से हो रही लगातार जारी बारिश ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार बरसात के चलते वार्ड नंबर दो के लोहाली क्षेत्र में भूस्खलन की घटना सामने आई है, जिसमें एक निजी भवन का सुरक्षा डंगा क्षतिग्रस्त हो गया है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इस गंभीर स्थिति की सूचना नगर परिषद डल्हौजी को दे दी गई है।
साथ ही प्रशासन से यह मांग भी की गई है कि इससे न सिर्फ उक्त भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है, बल्कि आसपास के कुछ अन्य भवनों पर भी संकट मंडराने लगा है बहरहाल जल्द से जल्द इस सबंध में उचित कदम उठाए जाएं ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।
इस विषय पर नगर परिषद डल्हौजी के कनिष्ठ अभियंता संजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हुआ डंगा निजी भवन का है, लेकिन उसके गिरने से जो मलबा रास्ते पर आ गया है, उसे हटाने के लिए नगर परिषद के कर्मचारियों को मौके पर भेज दिया गया है।