कोरोना के बढ़ते मामले देख हमीरपुर जिला की सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा

Friday, May 15, 2020 - 04:20 PM (IST)

बड़सर (अशोक राना) : हमीरपुर जिला में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और इसी के चलते हमीरपुर से कांगडा को जोडने वाले ब्यास पुल पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। बाहर से आने जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद पूरी छानबीन कर ही जाने की अनुमति दी जा रही है। सुजानपुर के ब्यास पुल पर कांगडा जिला को जोड़ने वाली सीमा पर पुलिस बल के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा दिन रात चौकसी बरती जा रही है। क्योंकि हमीरपुर के साथ लगते कांगडा जिला में इस समय हिमाचल में सबसे ज्यादा 13 एक्टिव कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है। 

बता दे कि हमीरपुर जिला में अब पांच कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए है जिसमें बडसर, गलोड, बजरोल और कक्कड से व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है और यह सभी दिल्ली से आए हुए है। जिला में बाहरी लोगों की वजह से बढ़ रही कोरोना बीमारी से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है और इसी के चलते जिला की सीमा पर एहतियात बरत कर चौकसी की जा रही है। हमीरपुर कांगडा सीमा पर मोर्चा संभाले हुए एसएचओ सुभाष शास्त्री ने बताया कि सीमा के साथ ही बजरोल गांव पड़ता है, जहां पर कुछ दिन पहले ही दो कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए है और इस के चलते अब सख्ती और बढ़ा दी है। इसके साथ ही कांगडा जाने वाले और आने वाले लोगों से भी पूछताछ करने के साथ थर्मल स्क्रीनिंग करके ही भेजा जा रहा है। हमीरपुर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना बीमारी के कारण पूरी एहतियात बरती जा रही है और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को जाने दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोगों से कोरोना बचाव के लिए जागरूक करने के साथ पूरी हिस्ट्री भी ली जा रही है।
 

Edited By

prashant sharma