सिक्योरिटी गार्ड को कालेज छात्रा से बदतमीजी करना पड़ा महंगा

Friday, Mar 17, 2017 - 12:54 AM (IST)

हमीरपुर: जिला के एक सरकारी कालेज की छात्रा से बदतमीजी करना सिक्योरिटी गार्ड को महंगा पड़ गया। यह तो शुक्र है कि कालेज प्रशासन ने उक्त मामले को करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रफा-दफा करवा दिया वर्ना कालेज छात्रा तो उक्त सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ पुलिस में पहुंच जाती। हुआ यूं कि जिला के एक सरकारी कालेज में पढऩे वाली एक छात्रा ने एक छात्र संगठन का बैज अपने गले में डाला था। जैसे ही कालेज छात्रा उस बैज को गले में डालकर कालेज गेट से अंदर आई तो वहां पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोक लिया तथा उसे गले से छात्र संगठन के आई. कार्ड को उतारने को कहा जिस पर छात्रा भड़क गई और आई. कार्ड न उतारने की बात कही जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने छात्रा को कुछ देर के लिए गेट पर रोके रखा तथा इस बीच दोनों के बीच कुछ देर के लिए बहसबाजी भी हुई। 

छात्रा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की दी धमकी
इस संबंध में छात्रा ने उक्त मामले की शिकायत संबंधित छात्र संगठन से की जिसके बाद उक्त छात्रा ने कालेज प्रशासन को उक्त मामले से अवगत करवाया तथा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की धमकी दी। बाद में कालेज प्रशासन ने उक्त छात्रा व सिक्योरिटी गार्ड को बिठाकर दोनों के बीच हुए मामले का करीब डेढ़ घंटे में समझौता करवाया। कालेज के अधीक्षक का कहना है कि उक्त मामले में छात्रा व सिक्योरिटी गार्ड के बीच समझौता हो गया है।