मौके पर एस्टीमेट न दिखा पाने के कारण सचिव चार्जशीट

Saturday, Oct 20, 2018 - 05:12 PM (IST)

फतेहपुर (अजय) : विकास खंड फतेहपुर के खंड विकास अधिकारी फतेहपुर अरबिंद गुलेरिया ने खंड की पंचायत खरोटा का औचक निरीक्षण कर मौके पर एस्टीमेट न दिखा पाने पर सचिव को चार्जशीट कर दिया। खंड विकास अधिकारी अरबिंद गुलेरिया ने बताया कि विभाग को शिकायत मिली थी कि खरोटा पंचायत सचिव ने बिना एस्टीमेट बनाए ही 14वें वित्त आयोग के करीब साढे 12 लाख रुपए पंचायत को विकास कार्यों के लिए जारी कर दिए थे जिस पर पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया। मौके पर पंचायत सचिव एस्टीमेट नहीं दिखा पाया जिसके चलते सचिव की चार्जशीट तैयार कर एडीसी धर्मशाला को कार्रवाई के लिए भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि पहले ही सभी विभागीय कर्मियों को चेताया था कि सभी कागजात कार्यस्थल व पंचायत घर में उपलब्ध रखें जाएं। इसके बावजूद भी पंचायत सचिव ने 14वें वित्त आयोग के तहत बिना एस्टीमेट के साढे 12 लाख रुपए रिलीज कर दिए थे जिसके रिलीज ऑर्डर सचिव मौके पर दिखा नहीं पाया जिस कारण उस पर कार्रवाई की गई। वहीं पंचायत सचिव सुरजीत के साथ बात की तो उन्होंने कहा करीब साढे 12 लाख रुपए के कामों का एस्टीमेट तो बनाए है पर कहां रखे गए हैं, यह याद नहीं आ रहा, इसलिए मौके पर अधिकारी को दिखा नहीं पाया।

Jinesh Kumar