पहली ही बारिश में खुल गई विभाग की पोल, तालाब बनीं कुल्लू की सड़कें

Sunday, Nov 19, 2017 - 01:56 AM (IST)

कुल्लू: बरसात से पहले बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे। आइए आपको उन दावों की हकीकत दिखाते हैं। यह हाल सिर्फ पहली बरसात के बाद का है। पहली बारिश ने ही लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है। शहर में निकास नालियों की व्यवस्था नहीं जिससे पानी सड़क मार्ग पर बहता है। ढालपुर अस्पताल कालेज मार्ग पर ऐसा दृश्य आम देखने को मिल रहा है। वहीं सरवरी बस अड्डे के पास से गुजरते सड़क मार्ग जहां विभाग द्वारा बार-बार टारिंग का कार्य तो किया जाता है लेकिन निकास नालियों की व्यवस्था करने का विभाग द्वारा प्रयास नहीं किया गया है। सड़क मार्ग से सैंकड़ों वाहन गुजरते हैं और बह रहा गन्दा पानी लोगों पर गिरता है। पैट्रोल पम्प के समीप निकास नालियों का गंदा पानी भी ऐसे ही कहर बरपाता है जिससे लोग तंग और बेबस हैं।

अवैध कब्जे अव्यवस्था का कारण
इस अव्यवस्था का कारण जानना चाहा तो लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के.के. शर्मा का कहना है कि समस्या का कारण अवैध कब्जे हैं। शहर में निकास नालियों की व्यवस्था सुधारने के लिए प्रमुखता से कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ढालपुर में मजदूरों को भेज कर तुरन्त निकास व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। शर्मा ने कहा कि सरवरी बस अड्डे के समीप का मार्ग नगर परिषद के आधार क्षेत्र में आता है। निकास नालियों पर किए जा रहे अवैध कब्जे भी ङ्क्षचता का विषय है। जिस कारण निकास व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है।