निरीक्षण के दौरान खुली सरकारी स्कूल की पोल, अंग्रेजी का टीचर 19 दिनों से गायब

Thursday, Jul 20, 2017 - 12:54 AM (IST)

कुल्लू: शिक्षा उपनिदेशक फ्लाइंग और अन्य टीम द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में फोजल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की बदहाली और अव्यवस्था का खुलासा हुआ। निरीक्षण दल में शामिल शिक्षा उपनिदेशक फ्लाइंग बलवंत सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य अमर सिंह, प्रधानाचार्य हंस राज आचार्य और वरिष्ठ सहायक टशी अंगरूप ने जब स्कूल में दबिश दी तो जांच में पाया गया कि अंग्रेजी पढ़ाने वाले गुरुजी पिछले 19 दिनों से गायब हैं। न छुट्टी के लिए कोई आवेदन किया है और न ही छुट्टी की कोई स्वीकृति मिली है। इतना ही नहीं प्रात:कालीन सभा से स्कूल के प्रधानाचार्य सहित अन्य कई शिक्षक नदारद पाए गए। 

स्कूल के रिकार्ड भी नहीं जांच पाया निरीक्षण दल
निरीक्षण के दौरान स्कूल के रिकार्ड को भी जांचना था लेकिन संबंधित क्लर्क भी छुट्टी पर पाया गया। रिकार्ड के लिए अलमारी खोलने का कोई और जुगाड़ भी नहीं था, ऐसे में निरीक्षण दल रिकार्ड पर भी निगाहें नहीं दौड़ा पाया। रिकार्ड में कई और खामियां पाई जा सकती हैं। जब स्कूल के प्रधानाचार्य से निरीक्षण दल ने पूछा कि यदि आपको किसी रिकार्ड की आवश्यकता पड़ जाए तो आप वह रिकार्ड कहां से लाएंगे तो इस पर प्रधानाचार्य संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए।