नयनादेवी में माघ मास के गुप्त नवरात्रे शुरू

punjabkesari.in Friday, Feb 12, 2021 - 06:55 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी में शुक्रवार से माघ मास के गुप्त नवरात्रे शुरू हो गए। गुप्त नवरात्रों के उपलक्ष्य पर स्थानीय पुजारी वर्ग द्वारा मंदिर न्यास के सहयोग से विश्व कल्याण हेतु जप पाठ का आयोजन किया जा रहा है, वहीं श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला भी जारी हो चुका है। भारी संख्या में श्रद्धालु पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली और अन्य प्रदेशों से माता जी के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।

कहा जाता है कि गुप्त नवरात्रों के दौरान गुप्त रूप से की गई पूजा का विशेष महत्व रहता है और श्रद्धालु मनोकामना पूरी करने के लिए विभिन्न प्रकार के यज्ञ अनुष्ठान व पूजा-अर्चना करते हैं ताकि माता की कृपा उन पर बनी रहे। स्थानीय प्रशासन द्वारा गुप्त नवरात्रों के दौरान व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसी राम ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर में एक्स सर्विसमैन और मंदिर के बाहर होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं ताकि किसी प्रकार की परेशानी श्रद्धालुओं को माता के दर्शनों के लिए न हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News