पौंग झील में बर्ड फ्लू की दूसरी लहर, 110 विदेशी पक्षियों की मौत

Wednesday, Apr 07, 2021 - 08:20 PM (IST)

नगरोटा सूरियां (नंदपुरी): पौंग झील के वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में एक बार फिर से एवियन एन्फ्लूएंजा बर्ड फ्लू से परिंदों की मौत होने की पुष्टि हुई है। वन्य प्राणी विभाग ने जालंधर लैब से आई नमूनों की जांच से इसकी पुष्टि की है। पौंग झील में बर्ड फ्लू की यह दूसरी लहर है। इससे पहले फ्लू के कहर से 5 हजार विदेशी मेहमान परिंदे अपनी जान गंवा चुके हैं। अब दूसरी लहर में इनकी मौत का विभागीय आंकड़ा 110 पहुंच चुका है। अब इन पक्षियों की मौतें लगातार जारी हैं।

वन्य प्राणी विभाग ने बर्ड फ्लू के प्रकोप से पक्षियों की मौत को देखते हुए विभाग की पीसीसीएफ अर्चना शर्मा ने एक सर्कुलर जारी कर अपने विभाग के अधिकारियों व फील्ड कर्मचारियों को आदेश दिए कि इस पर कड़ी निगरानी रखें। उन्होंने कहा कि विभाग की 10 रैपिड रिस्पाॅन्स टीमें लगातार वन्य जीव अभ्यारण्य क्षेत्र में निगरानी बनाए हुए हैं और इन टीमों द्वारा मृत पक्षियों को सावधानीपूर्वक डिस्पोज ऑफ किया जा रहा है। बुधवार को भी नगरोटा सूरियां बीट से 11 विदेशी मेहमान परिंदे मृत पाए गए, जिनमें से 7 बार हैडेडगीज व 4 ग्रेलेगगूज प्रजातियों के हैं।

Content Writer

Vijay