सीयू में विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु दूसरी लिस्ट जारी

punjabkesari.in Thursday, Nov 12, 2020 - 10:27 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन): केंद्रीय विश्वविद्यालय में विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु दूसरी सूची जारी कर दी गई है। दूसरी सूची में जिन अभ्यार्थियों के नाम आए हैं, वह अभ्यार्थी 16 नवम्बर तक फीस जमा करवा सकते हैं। यदि विभागों में सीटें खाली रह जाती हैं तो 18 नवम्बर को तीसरी सूची जारी की जाएगी। विदित रहे कि पहली सूची 4 नवम्बर को जारी की गई थी। 4 नवम्बर को जारी मैरिट सूची में जिन अभ्यार्थियों के नाम थे, उन अभ्यार्थियों को 9 नवम्बर तक फीस जमा करवाने के लिए कहा गया था। सीयू की ओर से कहा गया है कि जो परीक्षार्थी तय समय में फीस जमा नहीं करवाएंगे तो उनकी सीट खाली कर दी जाएगी तथा अगली सूची जारी कर दी जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के विभिन्न स्नातकोतर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा-2020 का आयोजन 18 अक्तूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था। विभिन्न विषयों में 822 सीटों के लिए आवेदनकत्र्ता 7554 अभ्यार्थियों में से 4727 परीक्षार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए अपीयर हुए हैं। परीक्षा का परिणाम 31 अक्तूबर को घोषित किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News