15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं को लगाई गई दूसरी डोज

Thursday, Feb 03, 2022 - 01:11 PM (IST)

नूरपुर (संजीव महाजन) : 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग कोविड टीकाकरण अभियान तहत आज नूरपूर ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुलयाली में छात्र छात्राओं को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जा रही है। टीकाकरण को लेकर सभी छात्र छात्राओं में काफी उत्सुकता दिखाई दी और सभी छात्र छात्राओं ने इस अभियान के लिए सरकार का धन्यवाद किया। दसवीं कक्षा की छात्रा प्रगति ने कहा कि आज हमें कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत दूसरी डोज लगी है हम इस अभियान को चलाए जाने को लेकर धन्यवाद करते हैं। वंशिका ने कहा कि मैं दसवीं कक्षा की छात्रा हूं आज हमारे स्कूल में सरकार द्वारा चलाए 15 से 18 वर्ष टीकाकरण अभियान के तहत दूसरी डोज लगी है मैं सरकार का धन्यवाद करना चाहती हूं। स्कूल अध्यापक महाराजा सकलानी ने बताया कि आज हमारे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कोविड टीकाकरण अभियान तहत 15 से 18 वर्ष के बच्चों को दूसरी डोज लगाई जा रही हैं जिसमें आज हमारा 298 बच्चों को डोज लगाने का लक्ष्य है। जिन बच्चों को पहली डोज लगी चुकी है और जिनका नियमानुसार समय हो चुका है, उन सभी छात्र छात्राओं को दूसरी डोज लगाई जा रही है। हमने गांव के आसपास के लोगों को भी बता दिया है कि अगर किसी बच्चे के पहली डोज से 28 दिन हो चुके हैं वह भी यहां आकर टीकाकरण करवा सकता है। 
 

Content Writer

prashant sharma