बैजनाथ में दूसरी सांस्कृतिक संध्या के दिन पहाड़ी कलाकारों ने गीत गाकर जीत लिया दिल(Video)

Thursday, Mar 07, 2019 - 12:12 PM (IST)

बैजनाथ (कमल गुप्ता): राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव पर दूसरी सांस्कृतिक संध्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा , पहाड़ी व लोक गायक धीरज शर्मा, गायक कुमार साहिल, वंदना धीमान तथा पायल ठाकुर ने अपनी अपनी गायकी से धमाल मचाया। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने संभालते ही अपने चिरपरिचित अंदांज से सतगुरु बंदना, ढोला रा ढमाका, मेरे वतन के लोगों, रोहडू जाना मेरी अमिए, मेरी मोनिका, शिमले दे बजारे रूमतिए, इना बडिया जो तुड़का लाना ठेकेदारनिए, इसके अतिरिक्त और भी नानस्टाप हिट नाटियों से युवाओं को खूब नचाया।

पहाड़ी व लोक गायक धीरज शर्मा ले शिव कैलाशो के वासी अपने कार्यक्रम की शुरुआत की। पुलवामा हमले में हुए शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए अपने लिखे गीत पुलवामा आंतकी अटैक होया ओ, हिमाचले दा सपूत शहीद होया ओ। गायक कुमार साहिल ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत गेरुआं गाने से की। इसके बाद खामोशियां ,दिल दिया है ,गल्ला, पर्दा है पर्दा, उड़े जब जब जुल्फें तेरी, ऐ मेरी जोहरा जबी तुझे मालूम नहीं तथा लंदन ठुमकदा गाकर लोगों को नाचने के लिए मजबूर किया।

सारेगामा फेम दिव्यांग पायल ठाकुर ने गीत गाकर सबका मन मोह लिया। इस मौके पर जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंदर धीमान बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विधायक मुल्खराज प्रेमी तथा मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं एसडीएम बैजनाथ ने मुख्य अतिथि को शाल ,टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Ekta