ट्रक रोककर ली तलाशी तो जुराब में मिला चिट्टा

Sunday, May 24, 2020 - 04:49 PM (IST)

सोलन : नशा कारोबारी तस्करी के लिए ऐसे तरीके अपनाते हैं कि पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ सोलन में दिखने को मिला जब पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया। नशे के खिलाफ सोलन पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस ने चिट्टे के 2 अलग अलग मामलों में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एएसपी शिव कुमार शर्मा ने बताया कि सोलन के धर्मपुर थाना टीम ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर नाकाबंदी के दौरान परवाणू से सोलन की ओर जा रहे एक ट्रक (एचपी 92 5661) को जांच के लिए रोका तो जांच के दौरान ट्रक चालक ईश्वर सिंह निवासी सौआ, रामपुर तथा परिचालक रेशमसिंह निवासी कोटाधार, ननखडी की जुराबों को चैक किया गया तो दाहिने पांव की जुराब में एक पोलीथीन लिफाफे के अंदर 22.48 ग्राम चिटटा पाया गया। वहीं, दूसरे मामले में पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 2.65 ग्राम चिट्टा बरामद किया। युवक की पहचान 30 वर्षीय मुकेश ठाकुर निसासी बाड़ा, कुमारहटी के रूप में हुई है। एएसपी ने बताया कि दोनों ही मामलो में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
 

Edited By

prashant sharma