आतंकी हमले की आशंका पर पंजाब व हिमाचल पुलिस अलर्ट, सर्च ऑप्रेशन चलाया

Thursday, Oct 10, 2019 - 09:13 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): पंजाब में आतंकी हमले की आशंका को लेकर पंजाब जिला पठानकोट की पुलिस ने हिमाचल पुलिस के साथ संयुक्त तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों डमटाल, कंडवाल, माजरा और इसके आसपास के जंगलों में सर्च अभियान चलाया। पठानकोट पुलिस के डीएसपी राजिंदर मन्हास और नूरपुर के डीएसपी साहिल अरोड़ा, डमटाल पुलिस थाना के प्रभारी हरीश गुलेरिया, ढांगू पुलिस चौकी के प्रभारी गुरध्यान शर्मा और पंजाब तथा हिमाचल के संैकड़ों पुलिस कर्मियों व स्पैशल कमांडो फोर्स के साथ डमटाल, माजरा, ढांगू और पठानकोट एयरफोर्स के साथ लगती हिमाचल की सीमा के जंगली क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया। सैंकड़ों की तादाद में पुलिस बल ने क्षेत्र का चप्पा-चप्पा छान मारा और आसपास के क्षेत्रों में रह रहे प्रवासी और गुज्जर समुदाय के ढेरों में जाकर लोगों से गहन पूछताछ भी की।

हाई अलर्ट पर है पठानकोट

बता दें कि पठानकोट में पिछले दिनों आतंकी हमले की आशंका को लेकर पठानकोट हाई अलर्ट पर है और पठानकोट के अंदर हर आने-जाने वालों की गहन जांच की जा रही है। पठानकोट एयरफोर्स जोकि हिमाचल के माजरा ढांगू और इसके आसपास की सैंकड़ों एकड़ जंगली क्षेत्र है, जिसको लेकर दोनों राज्य की पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में हाई अलर्ट पर है, जिसे पुलिस ने खंगाला है। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा ने बताया कि पठानकोट में आतंकी हमले की आशंका को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस ने संयुक्त तौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑप्रेशन चलाया, साथ ही प्रवासियों से गहन पूछताछ की गई। किसी भी तरह की आशंका को लेकर हिमाचल पुलिस तैयार है।

Vijay