NDRF की टीम ने दिए चालक के जीवित होने के संकेत, सर्च ऑप्रेशन जारी

Thursday, May 16, 2019 - 09:28 AM (IST)

चम्बा (अमृत पाल): चम्बा-खजियार मार्ग पर हुए भू-स्खलन में लापता चालक की तलाश देर रात तक भी जारी रही। बता दें कि बुधवार सुबह पुलिस प्रशासन व होमगार्ड की टीम के साथ मिलकर लोक निर्माण विभाग ने पोकलेन मशीनों के जरिए भू-स्खलन से मलबा हटाकर लापता हुए चालक की तलाश जारी रखी। दोपहर के समय प्रशासन ने भटिंडा से एन.डी.आर.एफ. की टीम को बुलाकर लाइफ डिटैक्टर के जरिए लापता चालक को ढूंढने की कोशिश की। एन.डी.आर.एफ. की टीम ने लाइफ डिटैक्टर के मशीन के जरिए मलबे में दबे चालक के जीवित होने के संकेत दिए।

जैसे ही प्रशासन को इस बात की जानकारी मिली तो प्रशासन ने लापता चालक को ढूंढने में पूरी ताकत झोंक दी। बाद में एक एल.एन.टी. मशीन और बुलाई गई और देर रात तक सर्च ऑप्रेशन जारी रहा। अंधेरा होने पर प्रशासन द्वारा लाइटों का प्रबंध भी किया गया। सामने सड़क पर लोगों ने अपने वाहनों की कतार लगाकर भू-स्खलन वाली जगह पर लाइट लगाकर सर्च ऑप्रेशन में साथ दिया। ए.डीएम. चम्बा दीप्ति मंढोत्रा भी सुबह से ही इस सर्च ऑप्रेशन में जुटी रहीं। उन्होंने बताया कि जब तक पोकलेन मशीन व लापता चालक का पता नहीं चलता है तब तक यह सर्च ऑप्रेशन जारी रहेगा।

Vijay